छतरगढ़ में खेत में घुसकर मारपीट और फसल नष्ट | Bikaner News
बीकानेर के छतरगढ़ में खेत में जबरन घुसकर किसान की फसल नष्ट की गई और मारपीट की गई। 20 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज, जानिए पूरी घटना।

बीकानेर के छतरगढ़ में खेत में घुसकर फसल नष्ट की, 20 से अधिक लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज
Bikaner News: बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक किसान के खेत में जबरन घुसकर ना सिर्फ फसल नष्ट की गई बल्कि किसान के साथ मारपीट भी की गई। घटना 6 जुलाई 2025 की बताई जा रही है और इस संबंध में 1 अगस्त 2025 को एफआईआर दर्ज की गई।
पीड़ित भरतनाथ पुत्र ओमनाथ निवासी रामबाग, थाना महाजन ने रिपोर्ट दी कि वह अपने खेत में काम कर रहा था, तभी एक झुंड में 20 से 25 लोग उसके खेत में घुस आए। इन लोगों ने न केवल फसल को नुकसान पहुंचाया, बल्कि उसे पीटा भी। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों में सकूर, यूसुफ, सतार पुत्र यारे खां (गांव माधो डिग्गी ), कालू खां पुत्र मीठनखां, और खलील खां पुत्र झीनकू खां (गांव सतासर) शामिल थे।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






