पूगल में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हुआ पौधारोपण, खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल रहे मौजूद
पूगल में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामीणों ने लिया भाग।

Bikaner News: पूगल क्षेत्र में रविवार को हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन हरियाली तीज के पावन अवसर पर खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस विशेष कार्यक्रम में पंचायत समिति परिसर, पूगल में विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार और औषधीय पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व के सम्मान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था।
इस मौके पर एसडीएम पूगल दिव्या बिश्नोई, बीडीओ गोपाराम मेघवाल, जिला महामंत्री सवाई सिंह, पूगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह, मंडल अध्यक्ष डूंगर सेन, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीराम ज्याणी, नरेंद्र सहारण, भंवर सिंह, प्रभु सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाजसेवी शामिल हुए।
What's Your Reaction?






