Kolayat News: लाखासर गांव में आधी रात बोलेरो गैंग का हमला, खेत से तार और पत्थर उठा ले गए!
Kolayat News: बीकानेर के कोलायत के लाखासर गांव में हथियारों से लैस बोलेरो गैंग ने खेत पर हमला किया, ट्रैक्टर रुकवाया और 500 फीट तार चुराकर पत्थरों पर नाम लिखने की कोशिश की।
Kolayat News: लाखासर गांव में बोलेरो सवार बदमाशों का हमला, खेत से तार और पत्थर चुराए
कोलायत, बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के लाखासर गांव में सोमवार रात एक गंभीर आपराधिक वारदात सामने आई, जब बोलेरो गाड़ी में सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक खेत में घुसकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने खेत में काम कर रहे ट्रैक्टर को जबरन रुकवाया, खेत से 500 फीट तार चुराई और पत्थरों को तोड़कर उन पर अपने नाम लिखने की कोशिश की।
घटना 6 जुलाई 2025 की रात करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता धापू कंवर पत्नी किशोर सिंह, निवासी भलूरी , ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, बोलेरो (RJ 07 GE 1069) में 8 से 10 लोग सवार थे, जो हथियारों से लैस होकर खेत में पहुंचे। ट्रैक्टर चालक को धमकी देकर ट्रैक्टर रुकवाया गया और खेत की बाड़ से तार निकालकर ले गए। साथ ही खेत में रखे करीब 20 पत्थरों को तोड़कर उन पर अपने नाम लिखने की कोशिश की गई।
पीड़िता ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उनमें पूनम सिंह पुत्र मूलसिंह, नत्थू सिंह पुत्र मूलसिंह , विजय सिंह पुत्र भारत सिंह, सांग सिंह पुत्र विजय सिंह, नेनू सिंह पुत्र विजय सिंह, श्रवणसिंह पुत्र पूनम सिंह, दोलसिंह पुत्र पूनमसिंह , आसू सिंह पुत्र नथू सिंह और 3 से 4 अन्य अज्ञात व्यक्ति निवासी लाखासर शामिल हैं। ये सभी बोलेरो में सवार होकर आए थे और हथियार लहराते हुए पूरे खेत में आतंक फैलाया।
कोलायत थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज किया है। पुलिस ने खेत से साक्ष्य एकत्र किए हैं और बोलेरो की पहचान व गिरफ्तारी के लिए काम शुरू कर दिया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0