नोखा: असमय बारिश से शोभाणा पंचायत में फसलें चौपट, किसानों ने मांगा मुआवज़ा

बीकानेर जिले की नोखा तहसील के शोभाणा पंचायत क्षेत्र में असमय बारिश से मोठ, मूंग और बाजरी की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। किसानों ने प्रशासन से मुआवज़े की मांग की है।

Oct 8, 2025 - 17:16
 0
नोखा: असमय बारिश से शोभाणा पंचायत में फसलें चौपट, किसानों ने मांगा मुआवज़ा

नोखा: असमय बारिश से शोभाणा पंचायत की फसलें चौपट, किसानों ने मांगा मुआवज़ा

बीकानेर (नोखा): जिले की ग्राम पंचायत शोभाणा और उससे सटी तरड़ो की  ढाणी में हाल ही में हुई असमय बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। खेतों में पानी भर जाने और लगातार वर्षा से मोथ, मूंग, बाजरी जैसी प्रमुख फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं।

ग्राम पंचायत शोभाणा के सरपंच गुलाबराम ने उपखंड अधिकारी नोखा को ज्ञापन भेजकर बताया कि बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें गल चुकी हैं और कई जगह खेतों में अब भी पानी जमा है।

सरपंच ने प्रशासन से मौक़ा निरीक्षण करवाकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा दिलाने की मांग की है। कालूराम, भीमसिंह, पबुदान सिंह, करणी सिंह, गोपाराम, हीराराम व श्रवण सहित कई ग्रामीणों उपस्थित रहे , जिन्होंने बताया कि बारिश के कारण उनकी सालभर की मेहनत बेकार चली गई।

गांव में फसल नुकसान की स्थिति को देखते हुए किसान अब सरकार से राहत पैकेज की उम्मीद लगाए बैठे हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी रिपोर्ट मिलने के बाद सर्वे की तैयारी शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0