बीकानेर के खाजूवाला में PHC पर कार्रवाई – चार कर्मचारी समय से पहले निकले, BCMO ने थमाए नोटिस
बीकानेर के खाजूवाला में BCMO डॉ. मुकेश मीणा ने स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए और एक ANM को सफाई व रिकॉर्ड में लापरवाही पर नोटिस जारी किया गया।
बीकानेर के खाजूवाला में PHC पर कार्रवाई – समय से पहले निकले चार कर्मचारी, BCMO ने थमाए नोटिस
बीकानेर/खाजूवाला: स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर अब सख्ती शुरू हो गई है। खाजूवाला क्षेत्र में BCMO डॉ. मुकेश मीणा ने क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां सामने आईं।
चार कर्मचारी समय से पहले निकले, थमाए गए नोटिस
सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण के दौरान PHC 8 KYD में चार कर्मचारी ड्यूटी टाइम से पहले ही संस्थान से बाहर पाए गए। इस पर BCMO डॉ. मीणा ने चारों कर्मचारियों को तत्काल नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
दवाइयों और मरीज सेवाओं की जांच
निरीक्षण के दौरान BCMO ने स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की गुणवत्ता और उपलब्धता की भी जांच की। उन्होंने कहा कि मरीजों को बिना बाधा और उचित मात्रा में दवाइयां मिलनी चाहिए।
14 BD उपकेंद्र में मिली खामियां
14 BD उपकेंद्र में किए गए निरीक्षण के दौरान भी कई गंभीर खामियां सामने आईं। केंद्र में न तो किसी तरह की साफ-सफाई व्यवस्था थी और न ही रिकॉर्ड पूरा था। इस लापरवाही पर संबंधित ANM को नोटिस थमाया गया।
डॉ. मीणा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कर्मचारी समय पर ड्यूटी नहीं करेंगे या अपने दायित्वों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
BCMO डॉ. मुकेश मीणा का कहना है: "स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन और जवाबदेही अनिवार्य है। जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए, यह हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।"
निरीक्षण के बाद BCMO ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, रिकॉर्ड समय पर अपडेट करने और दवाइयों के वितरण में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
1
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0