बीकानेर पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह, 2 बोलेरो कैंपर बरामद
Bikaner News: सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर मांगीलाल उर्फ राकेश व दीपक को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ 32-32 अपराध दर्ज हैं।

बीकानेर पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह, 2 बोलेरो कैंपर बरामद
Bikaner News: बीकानेर सदर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार कर 2 बोलेरो कैंपर जब्त की हैं।
गिरफ्तार आरोपी मांगीलाल उर्फ राकेश और दीपक के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही 32-32 अभियोग दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से वाहन चोरी के मामलों में वांछित चल रहे थे।
बरामद वाहन विवरण:
- RJ49GA6349
Chassis No: MA1RU2GHKB3J50419
Engine No: GHD4G60555 - RJ07GC3728
Chassis No: MA1RU4GHKG3E95243
Engine No: GHG4E57348
सदर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया था। कार्रवाई का नेतृत्व सदर थाना अधिकारी ने किया, जिनकी सतर्कता के चलते गिरोह को दबोचा जा सका। गिरोह ने बीकानेर सहित आसपास के जिलों में कई वाहन चोरी की वारदातें अंजाम दी हैं।
What's Your Reaction?






